आजमगढ़, अक्टूबर 10 -- छन्नूलाल मिश्रा के नाम से हो हरिहरपुर संगीत महाविद्यालय पुत्री ने गीतों के माध्यम से पिता के व्यक्तित्व पर डाला प्रकाश पद्मविभूषण की स्मृति में आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा आजमगढ़, संवाददाता। हरिहरपुर संगीत घराने के महान संगीतज्ञ एवं पद्मविभूषण से सम्मानित पंडित छन्नूलाल मिश्र की स्मृति में शहर के एक होटल के सभागार में गुरुवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वाराणसी से आईं स्व. छन्नू लाल की बेटी डॉक्टर नम्रता मिश्रा ने पिता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। वह अपने पिता की लोककला, संस्कृति एवं विचारों को बतातें हुए भावुक हो गईं। उन्होंने अपने पिता के जीवन के सफर पर गीतों के माध्यम से प्रकाश डाला। डॉ. नम्रता ने अपने गांव सहित जनपद के लोगों से अपील की है कि पिता के तेरहवीं कार्यक्रम में शाम...