मुजफ्फरपुर, फरवरी 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता सीएस कार्यालय के कर्मियों ने बुधवार को सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार को सामूहिक आवेदन देकर उनका तबादला स्वास्थ्य विभाग की दूसरे इकाई में करने की मांग की है। कर्मियों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से उन सभी के खिलाफ बेनामी एवं छद्म परिवार पत्र प्राप्त हो रहा है। इसके कारण उनकी कार्य क्षमता पर बुरा असर पड़ रहा है। सीएस कार्यालय के कर्मियों का कहना है कि लगातार छद्म परिवाद पत्र मिलने से उनमें डर बैठ गया है। आशंका जताई कि असामाजिक तत्वों की ओर से षड्यंत्र के तहत गलत व मनगढ़ंत आरोप में फंसाने की साजिश रची जा रही है। मामले पर सीएस डॉ. अजय कुमार ने कहा कि वह शिकायत करने वालों के पते का सत्यापन करेंगे। अगर पता गलत पाया गया तो यह किसी की शरारत हो सकती है। सीएस ने बताया कि इस मामले में डॉक्टरों की भी ...