गोरखपुर, मई 7 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जनपद शाखा गोरखपुर के जिलाध्यक्ष प्रभाकर मिश्र ने बताया कि कुछ तथाकथित शिक्षकों द्वारा संगठन के नाम पर फर्जी कार्यकारिणी गठित की गई है, जो निंदनीय व संगठन विरोधी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि केवल उन्हीं की अध्यक्षता वाली कार्यकारिणी वैधानिक है। उन्होंने कहा कि संबंधित व्यक्तियों को चिह्नित कर चेतावनी पत्र जारी किया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर संगठनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी। यह कदम संगठन की एकता व संविधान की रक्षा के लिए आवश्यक बताया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...