बहराइच, मई 25 -- बहराइच। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के सुजौली रेंज के जंगल से सटे गांव में अपने घर की छत पर सो रही महिला को तेंदुआ खींचकर ले गया। घरवाले चिल्लाते हुए हांका लगाते रहे मगर तेंदुआ महिला को जबड़े में दबाकर छत से कूद गया। कुछ देर बाद गन्ने के खेत में महिला का शव मिला। इस घटना को लेकर घर में कोहराम मच गया। पुलिस व वन विभाग की टीम गांव पहुंची है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। घटना सुजौली रेंज व सुजौली थाना क्षेत्र के अयोध्यापुरवा गांव की है। जहीरा बानों (55) पत्नी निसार अहमद शनिवार रात में परिवार के अन्य सदस्यों के साथ छत पर सो रही थी। रात लगभग दो-तीन बजे के बीच छत पर एक तेंदुआ चढ़ा और जहीरा बानों की ओर झपटा। इस बीच जहीरा ही बेटी जागी और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। उसकी आवाज सुनकर परिजन छत की ओर दौड़े। मगर तब तक त...