बेगुसराय, अगस्त 12 -- मटिहानी, एक संवाददाता। नयागांव थाना क्षेत्र के कासिमपुर गांव में छत से बाढ़ के पानी में गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कासिमपुर गांव में चारों तरफ बाढ़ का पानी फैला हुआ है। नीतीश राय के घर में भी बाढ़ का पानी घुसा हुआ है। इसलिए वह अपने परिवार के साथ छत पर रहकर जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार की रात वह अपने परिवार के साथ छत पर थे। उसी दौरान अचानक उनकी तीन वर्षीया पुत्री छत से बाढ़ के पानी में गिर गई। खोजबीन करने के बाद उसे पानी से निकाल कर परिजन के द्वारा आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर, नयागांव थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...