मेरठ, जून 18 -- मेरठ। कंकरखेड़ा क्षेत्र में शिवलोकपुरी में दो जून की रात किराए को लेकर हुए विवाद में सिपाही ने एक महिला को छत से फेंक दिया था। मंगलवार को घायल महिला ने उपचार ऋषिकेश एम्स में दम तोड़ दिया। शव कंकरखेड़ा लाया गया तो आक्रोशित परिजनों और रिश्तेदारों ने कंकरखेड़ा थाने के बाहर शव रखकर सड़क पर जाम लगा दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर दी। लगभग डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा। सीओ दौराला के आश्वासन के बाद जाम खोला गया। शिवलोकपुरी निवासी घनश्याम का मॉडल टाउन गेट के सामने मकान है। इस मकान में तिलक, उसकी पत्नी सोनिया और चार बच्चे किराये पर रह रहे थे। तिलक रेडीमेड कपड़ों की सप्लाई का काम करता है। दो जून की शाम तिलक बाजार गया था। आरोप है कि रात करीब 10 बजे उसके घर पर मकान मालिक घनश्याम का बेटा सचिन (यूपी पुलिस में गाजियाबाद में सिपाही) अपने द...