गोपालगंज, जुलाई 30 -- गोपालगंज,हमारे संवाददाता। जिले जादोपुर थाने के ओलीपुर गांव में बुधवार की सुबह छत से पानी गिराने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक मारपीट में दोनों पक्षों से महिला सहित आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है,जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों में एक पक्ष के ब्यास प्रसाद चौरसिया,सनी कुमार चौरसिया,सुमंत कुमार चौरसिया व रिंकू देवी शामिल हैं। वहीं, दूसरे पक्ष से दुलारी देवी,फूल कुमारी देवी, प्रमिला देवी, राम हृदय भगत भी घायल हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार ब्यास प्रसाद चौरसिया के जमीन पर हृदय भगत के परिजन छत का पानी बहा रहे थे। जिसको लेकर दोनों के बीच सुबह तू-तू मैं-मैं हो गयी। उसके बाद भीषण मारपीट शुरू हो गयी। मामले में सदर अस्पताल मे...