गाजीपुर, दिसम्बर 22 -- मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। बिरनो में स्थित निजी अस्पताल में स्टाफ नर्स को छत से धक्का देकर नीचे गिरा देने के प्रकरण में बिरनो सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी सीपी मिश्रा ने सोमवार को अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान आर्यन अस्पताल के संचालक ताला बंद कर फरार था। सीएचसी प्रभारी ने संचालक धनंजय यादव, डॉ. एसके कुशवाहा के विरुद्ध तहरीर दी। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। अस्पताल में कार्यरत स्टाफ नर्स पूजा राजभर पुत्री पप्पू राजभर निवासी रायपुर कटघरा थाना बिरनो के बिरनो गांव स्थित निजी अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत थी। रविवार भोर में वह अस्पताल के पीछे स्थित खेत में घायल एवं अचेतावस्था में गिरी मिली थी। घटना जानकारी होने पर उसे उपचार के लिए बिरनो सीएचसी उपचार के लिए ले जाया गया था। पूजा के परिवार के लोगों ने ...