गुड़गांव, अगस्त 19 -- गुरुग्राम। सरहोल गांव में मोबाइल फोन चोरी के एक मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। 22 वर्षीय युवक मंजीत की छत से धक्का देकर हत्या कर दी गई। मामले में जांच करते हुए पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस घटना ने एक बार फिर आपसी रंजिश और कानून को अपने हाथ में लेने की प्रवृत्ति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। 14 अगस्त को पुलिस को एक व्यक्ति के छत से गिरकर मरने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मंजीत का शव बरामद किया, जिसके सिर से खून बह रहा था। मृतक के भाई ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंजीत ने अपने पड़ोसी अमन तिवारी का मोबाइल बिना पूछे ले लिया था, जिससे अमन नाराज हो गया था। नाराजगी में अमन ने अपने दोस्तों अखिलेश कुमार और शशिकांत के साथ मिलकर मंजीत को बुलाया और उसकी बेरहमी से पिटाई की। इतना ही नहीं, उन्होंने मं...