बदायूं, अगस्त 17 -- बदायूं। शहर के गोपी चौक बाजार में शुक्रवार रात चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोर छत के रास्ते से बाजार की दो दुकानों में दाखिल हुए और नगदी व कीमती सामान समेट ले गए। शनिवार सुबह जब दुकान स्वामी रोज की तरह दुकान खोलने पहुंचे तो ताले टूटे देख उनके होश उड़ गए। दुकानों में बिखरा सामान और टूटी आलमारियों को देखकर चोरी की जानकारी हुई। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के गोपी चौक बाजार का है। बाजार में राकेश कुमार साहू की बर्तन दुकान से छत के रास्ते दुकान में घुसे चोरों ने नगदी व बर्तन चोरी कर लिए। जबकि राकेश के बराबर में ही दूसरी दुकान नरेश कुमार की है। जिसमें वह बतासे बनाने और बेंचने का काम करते हैं। चोर दोनों दुकानों में से कीमती सामान ले गए। दोनों ही व्यापारी शनिवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो चोरी की जानकारी हुई। इसके बाद आस...