बहराइच, अक्टूबर 4 -- नानपारा। लखीमपुर जिले के धैरहरा गांव निवासी श्रमिक अशरफ व मुस्तकीम नानपारा के चौक बाजार में एक व्यापारी की जर्जर दुकान को तोड़ रहे थे। अशरफ का आरोप है कि बगल के व्यवसायी ने अपनी संपत्ति बताते हुए काम रोकवा दिया। औजार को एकत्र करते समय व्यवसायी के पुत्र ने मुस्तकीम को छत से ढकेल कर नीचे गिरा दिया, जिससे उसका पैर फ्रेक्चर हो गया है। मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक शशि प्रताप सिंह ने बताया कि श्रमिक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...