पीलीभीत, अगस्त 13 -- विकास भवन के सरकारी कार्यालयों के बाहर अव्यवस्था हावी है। बारिश से टपकती छत और छत से लटकती टीन से फरियादियों को हर समय खतरा बना रहता है, तो टॉयलेट गंदे पड़े हुए हैं। टॉयलेट से उठने वाली दुर्गंध से कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारी भी परेशान हैं। भूतल, प्रथम तल और द्वितीय तल पर सरकारी कार्यालय संचालित हो रहे हैं। इन सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए टॉयलेट की व्यवस्था की गई हैं, जिन्हें रोजाना सफाई करने के निर्देश हैं। मगर रोजाना सफाई न होने की वजह से दुर्गंध उठती है, जिससे फरियादियों और कर्मचारियों को दिक्कत हो रही है। विकास भवन के प्रथम तल पर छत से लटकती हुई लोहे की टीन से हर समय खतरा बना हुआ है। छत से टपकते बारिश के पानी से फिसलन हो जाती है, जिससे चलना मुश्किल होता है। विकास भवन के सभी तलों ...