जहानाबाद, जुलाई 22 -- हुलासगंज, निज संवाददाता। सुकियावां स्थित पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे के आसपास उस समय बाल बाल बच गए जब कार्य करने के दौरान छत का बड़ा हिस्सा अचानक भरभराकर उनके टेबल पर गिर गया। यह संयोग ही था कि छत का मलवा उनके माथे से मात्र चार पांच इंच की दूरी पर गिरा। हालांकि इस घटना में तो वे सुरक्षित बच गए लेकिन लैपटॉप चकनाचूर हो गया। वहां कार्यरत कर्मियों एवं उपभोक्ताओं में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। लोगों ने बताया कि बिल्कुल जीर्ण-शीर्ण मकान में संचालित शाखा में एक तो जगह की काफी दिक्कत है दूसरे छत का टूटकर गिरना बड़े हादसे का साक्षी बन सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...