बदायूं, नवम्बर 8 -- बदायूं,। ऑटो पार्ट्स की एक दुकान में चोरों ने चोरी की। चोरों ने छत से चढ़कर जीने का दरवाजा काटा और दुकान में रखी नगदी और सामान ले गए। सुबह दुकान पर पहुंचे मालिकों ने तोड़फोड़ देखी और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और कहा कि जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा। मामला सदर कोतवाली के बाबूराम मार्केट का है। यहां उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला महामंत्री की ऑटो पार्ट्स की दुकान में चोरों ने छत के रास्ते प्रवेश किया। सबसे पहले उन्होंने जीने का दरवाजा काटा और दुकान में दाखिल हुए। इसके बाद दुकान में रखी नगदी और जरूरी सामान चोरी कर ले गए। शनिवार सुबह जब दुकान मालिक और उनके भाई पहुंचे तो देखा कि जीने का दरवाजा कटा हुआ है और दुकान में सामान बिखरा पड़ा है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके...