छपरा, जुलाई 21 -- मशरक, एक संवाददाता। मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में रविवार की रात लगभग 10 लाख रुपये के सोने के गहने व कपड़े सहित अन्य सामान चोरी कर लिए जाने की शिकायत गृहस्वामी ने पुलिस से की है। घटना की सूचना पीड़ित परिवार के मुखिया चैनपुर गांव निवासी अच्यूतानंद सिंह के पुत्र अखिलेश सिंह ने पुलिस को 112 पर सोमवार के सुबह दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को बताया कि घर में चोरों द्वारा लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली गयी है। पीड़ित अखिलेश सिंह ने कहा कि रोज की तरह रविवार को देर शाम खाना खा कर हम लोग सभी परिवार जन सो गये। सुबह देखे कि घर में बंद दो कमरे खुले है और सारा सामान बिखरा हुआ है। रात में चोर घर के पीछे से छत पर चढ सीढी के रास्ते घुस गये हैं। कमरे की आलमारी तोड़ 10 लाख रुपये के गहने व अन्य समान सभी चोरी कर लेते गये । थानाध्यक्ष रणधीर...