उन्नाव, मई 17 -- औरास, संवाददाता। शांतिनगर मोहल्ला स्थित एक घर से शुक्रवार रात लाखों रुपये की नगदी और ज्वेलर समेत अन्य सामान चोरी हो गया। वारदात उस समय हुई, जब गृहस्वामी अपनी पत्नी और बच्चों को गर्मी की छुट्टी मनाने के लिए कानपुर देहात स्थित ससुराल छोड़ने गया था। शनिवार को घर लौटने पर बिखरा सामान देखकर होश उड़ गए। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल पर जांच-पड़ताल की है। औरास के सीएचसी मार्ग पर शांति नगर के रहने वाले सत्यनारायण शर्मा के बेटे पवन शुक्रवार दोपहर बाद अपनी पत्नी और बच्चों को कानपुर देहात के मंगलपुर क्षेत्र स्थित पलहनापुर गांव छोड़ने गया था। घर पर कोई नहीं था। बाहर से मेनगेट पर ताला लगा था। घर सूना देख कर चोर दीवार के सहारे छत पर चढ़ गए और उसके बाद जीने की दीवार में नकब लगाकर घ...