चंदौली, अप्रैल 29 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा गांव में बीते रविवार की देर रात चोरों ने कमलेश गुप्ता के घर को निशाना बनाया। मकान के पीछे से छत के रास्ते घर में दाखिल हुए चोरों ने लगभग 15 लाख रुपये के आभूषण को लेकर फरार हो गए। वारदात के समय कमलेश गुप्ता अपने बेटे के पास प्रयागराज हड़िया गये थे। घर में अकेली उनकी पत्नी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर मामले की छानबीन करने में जुटी है। रेवसा गांव निवासी कमलेश गुप्ता के दो पुत्र है। एक पुत्र पवनेश गुप्ता प्रयागराज हड़िया में शिक्षक है। वही अपनी सिपाही पत्नी के साथ रहता है। दूसरा पुत्र अमित गुप्ता डीएफसीसी बुलंदशहर में जेई के पद पर तैनात है। बीते दिनों कमलेश गुप्ता प्रयागराज हड़िया में रहने वाले बेटे के पास गये थे। घर पर उनकी पत्नी उषा देवी थी। रविवार की ...