कानपुर, सितम्बर 18 -- कानपुर देहात, संवाददाता। गजनेर थाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी परिसर में किराए के मकान में रहने वाले बकेवर इटावा निवासी एक फैक्ट्री श्रमिक बुधवार रात में नशे की हालत में छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।पडोसी की सूचना पर पहुंची गजनेर पुलिस ने उसको मेडिकल कालेज भेजा। वहां इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। ग्राम यादव की मठिया थाना बकेवर इटावा निवासी पचपन वर्षीय मदन लाल पुत्र श्री राम अपने पुत्रो मयंक व राघव के साथ पेपर मिल में काम करते थे, इसके साथ ही वह ग्रोथ सेंटर यूपीएसआईडीसी परिसर में किराए के मकान में निवास कर रहे थे। रात में उनके पुत्र ड्यूटी करने गए थे, जबकि मदनलाल छत पर सोने गए थे। रात में नशे की हालत में वह छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाके की आवाज सुनकर ...