भागलपुर, जुलाई 9 -- नवगछिया थाना क्षेत्र के नयाटोला निवासी किशोर छोटू कुमार, पिता अंकित कुमार सोमवार की शाम अपने घर की छत पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। गिरने के दौरान किशोर के मुंह में लोहे की छड़ घुस गई, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई। घटना के बाद परिजनों ने घायल अवस्था में उसे नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर बताई है। डॉक्टरों की देखरेख में उसका इलाज जारी है। परिजनों के अनुसार छोटू किसी काम से छत पर गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...