मैनपुरी, जुलाई 29 -- जनपद फिरोजाबाद के थाना अरांव क्षेत्र के मुशायदपुर खेरिया स्थित एसपी ग्लोबल स्कूल में दर्दनाक हादसा हो गया। सोमवार रात कोतवाली मैनपुरी के 70 वर्षीय गार्ड की छत से गिरने से मौके पर मौत हो गई। घटना के संबंध में थाना अरांव पर कोई तहरीर नहीं दी गई है। क्षेत्र के ग्राम नगला हीरालाल निवासी 70 वर्षीय राजकुमार यादव पुत्र केदार सिंह एक वर्ष से फिरोजाबाद के थाना अरांव क्षेत्र के मुशायदपुर खिरिया के एसपी ग्लोबल स्कूल में गार्ड की नौकरी कर रहे थे। जहां वह सोमवार रात विद्यालय की छत पर सो रहे थे। वह रात में उठे तो उनका अचानक पैर फिसल गया, जिससे वह छत से नीचे गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक अरांव ऋषि कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव को पर...