बेगुसराय, सितम्बर 15 -- साहेबपुरकमाल। पंचवीर गांव में रविवार की रात छत पर से गिर जाने से गंभीर रूप से जख्मी एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान पंचवीर निवासी 47 वर्षीय नरेश चौधरी के रूप में की गयी है। जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब नौ बजे वह अचानक छत से गिर गए। गिरते ही परिजनों द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए उन्हें बेगूसराय ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गयी। इधर, इस संबंध में सोमवार की सुबह मृतक के परिजन द्वारा नरेश चौधरी को जानबूझकर कर छत से धक्का देकर उनकी हत्या करने का आरोप लगाते हुए दिए गए आवेदन में छह लोगों को नामजद किया गया है। बलिया एसडीपीओ साक्षी कुमारी ने पंचवीर पहुंच परिजनों सहित आसपास के लोगों से पूछताछ की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...