शामली, जुलाई 23 -- कस्बे के पूर्व चेयरमैन अब्दुल गफ्फार के 19 वर्षीय भतीजे की छत से गिरने पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रात वह छत पर सोलर पैनल चढ़ा रहा था इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह दूसरी मंजिल से नीचे गिर गया। गंभीर रूप से घायल युवक को असपताल लेकर जा रहे थे रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। मंगलवार की देर रात करीब 11 बजे पूर्व चेयरमैन अब्दुल गफफार के छोटे भाई अब्दुल सत्तार व उसका 19 साल का बेटा पुत्र ईहाब अपने अन्य परिजनो के साथ मौहल्ला जामिन अली स्थित आवास पर नये सोलर पैनल छत पर चढा रहे थे । इसी दौरान ईहाब का संतुलन बिगड गया और वह दूसरी मंजिल से सर के बल नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन युवक को तुरन्त ही स्थानीय चिकित्सक के यहा ले गये, परन्तु गंभीर स्थिति के चलते हाईवे स्थित निजी चिकित्सालय ले जाया गया। वहां से भी चिकित्...