बुलंदशहर, नवम्बर 26 -- थाना क्षेत्र में पिता के आने की आवाज सुनकर छत से उतर रहे 5 वर्षीय बच्चे की गिरने से मौत हो गई। बच्चे की मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गांव कमालपुर निवासी विपिन राणा का हाल ही में नया मकान बना है। मंगलवार को शाम को विपिन का 5 वर्षीय पुत्र वरुण मकान की दूसरी मंजिल पर खेल रहा था। सीढ़ियों पर अभी रेलिंग बनाने का कार्य नहीं हुआ था। विपिन राणा बाइक से घर लौटा था। बाइक की आवाज सुनकर वरुण अपने पिता की ओर दौड़ पड़ा। इस दौरान वरुण का संतुलन बिगड़ गया और वह लड़खड़ाते हुए छत से आंगन में गिर गया। गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट लग गई। परिजन वरुण को आनन फानन में अमरपुर स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां लेकर गए। चिकित्सा ने उसे बुलंदशहर के लिए...