अंबेडकर नगर, अगस्त 28 -- जहांगीरगंज, संवाददाता। स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र के निवासी एक शिक्षक की छत से गिरने से मौत हो गई। शिक्षक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। थाना क्षेत्र जहांगीरगंज के जहांगीरगंज कस्बा निवासी राजीव कुमार गुप्त (40) पुत्र रामचंद्र गुप्त प्राथमिक विद्यालय जहांगीरगंज द्वितीय में शिक्षक पद पर कार्यरत थे। बीते मंगलवार को राजीव कुमार रात में लगभग 11 बजे अपने मकान की छत पर से नीचे गिर गए। परिजन आनन फानन में उन्हें कस्बे में स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए जहां पर डॉक्टरों ने उनका इलाज किया। बुधवार को रेफर करने के बाद परिजनों ने घायल राजीव कुमार गुप्त को सीमावर्ती जिले आजमगढ़ के अतरौलिया स्थित अन्य एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर इलाज के दौरान बुधवार की रात में लगभग साढ़े 11 बजे उनकी मौत हो गई। परिजन शव को घर...