लखनऊ, जून 17 -- इंदिरानगर स्थित घर की दूसरी मंजिल से गिरकर नीरू कनौजिया (46) की रविवार को मौत हो गई। वह वन विभाग में संविदा कर्मी थीं। परिवारीजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए बैकुंठ थाम पहुंचे। शव अंत्येष्टी स्थल पर रखा गया। इस बीच एकाएक करीब 100 साल पुराना एक पेड़ भी शव के ऊपर गिर गया। घटना से अफरा-तफरी मच गई। आस पास खड़े परिवारीजन और परिचितों को चोट भी लग गई। इंदिरानगर के राजीव नगर निवासी नीरू कनौजिया वन विभाग में संविदा पर तैनात थीं। रविवार दोपहर में नीरू घर की दूसरी मंजिल से सीढ़ी से उतर रही थीं। इस दौरान वह अनियंत्रित हो गईं। सीढ़ी के किनारे रेलिंग न होने से वह सिर के बल आंगन में गिर गईं। परिवारवालों ने उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। नीरू के पति की चार वर्ष पहले मौत हो चुकी है। परिवार म...