पीलीभीत, नवम्बर 14 -- निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूर की छत से गिरकर मौत हो गई। मजदूर के परिजनों ने मकान स्वामी पर हत्या करने का आरोप लगाया है। मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर परिजनों ने हंगामा भी किया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंदोई के मजरा मकसूदनगर निवासी 35 वर्षीय गुलाम मोहम्मद पुत्र अब्दुल अजीज मजदूरी करके अपने परिवार का जीवन यापन करता है। वह पिछले काफी समय से कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मोहतसिम खां निवासी शिवम पुत्र दिनेश के यहां मजदूरी कर रहा था। गुरुवार शाम को काम करते वक्त अचानक वह छत से गिर गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...