औरैया, दिसम्बर 25 -- औरैया। कोतवाली क्षेत्र के गांव समरथपुर में गुरुवार की शाम मकान की छत पर काम कर रहे एक निजी स्कूल शिक्षक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन उन्हें आनन-फानन में जिला संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने सैफई रेफर कर दिया। समरथपुर निवासी 45 वर्षीय देवेन्द्र कुमार पुत्र नाथूराम निजी स्कूल में शिक्षक हैं। गुरुवार की शाम वह घर की छत पर किसी कार्य में लगे थे। इसी दौरान अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे जमीन पर गिर पड़े। गिरने से उन्हें गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद परिजनों में अफरा-तफरी मच गई और निजी वाहन से उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों के अनुसार शिक्षक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...