अमरोहा, अक्टूबर 13 -- हसनपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव रुद्रपुर निवासी मुकेश की पत्नी अंजलि रविवार रात मकान की दूसरी मंजिल पर सो रही थी। वह कमरे से नींद में बाहर निकली और अचानक छत से नीचे आ गिरी। करीब 15 फीट की ऊंचाई से गिरने से अंजलि बुरी तरह घायल हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में घायल को नगर के एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया, जहां उपचार जारी है। परिजनों ने बताया कि अंजलि करीब आठ माह की गर्भवती है। मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...