एटा, मई 26 -- एटा, छत पर सो रहे दो मजदूर नीचे गिर गए। दोनों को मेडिकल कॉलेज लाया गया। चिकित्सक ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया और दूसरे की हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। जानकारी पर पहुंचे भाई ने हत्या का आरोप लगाया है। आरोप है कि साथी मजदूर ने आठ दिन पहले कहासुनी के बाद हत्या की धमकी दी थी। छत से फेंक दिया। मामले में पिता ने चार लोगों के विरूद्ध तहरीर दी है। मिरहची पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। जिला अलीगढ थाना अकराबाद के गांव मंडलपुर निवासी रिषीपाल (30) पुत्र ओमप्रकाश, चन्द्रपाल निवासी नगला बदिला थाना जसराना फिरोजाबाद थाना मिरहची के गांव दतेई स्थित चिकोरी प्लांट पर काम करते थे। रविवार सुबह पांच बजे रिषीपाल, चन्द्रपाल को मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लाया गया। चिकित्सक ने रिषीपाल को मृत घोषित कर दिया। चन्द्रपाल की हालत गंभीर देख अली...