मैनपुरी, जुलाई 9 -- कोतवाली क्षेत्र के देवी बाईपास रोड पर नवादा मोड़ स्थित मकान की छत से गिरकर एक अधेड़ की मौत हो गई। परिजन अधेड़ को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने अधेड़ को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चौथियाना निवासी 55 वर्षीय विनीत राजपूत पुत्र सबल सिंह का देवी बाईपास रोड नवादा मोड़ पर खेत है। यहीं उन्होंने दुकाने बना ली हैं। मंगलवार की रात लगभग आठ बजे वह छत पर थे। तभी अचानक छत से नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई। परिजनों ने राहगीरों की मदद से विनीत को अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...