हाथरस, दिसम्बर 23 -- छत से खेल-खेल में गिर कर दो बच्ची हुईं घायल - हाथरस जंक्शन के गांव मिर्गामई में ट्टर से तो शहर के चिंताहरण मंदिर के निकट छत से गिर कर बच्ची हुई घायल - दोनों के परिवार के लोग उनको उपचार के लिए लेकर पहुंचे जिला अस्पताल हाथरस, संवाददाता। खेल-खेल में छत से गिर कर दो बच्चियां घायल हो गईं। हाथरस जंक्शन के गांव मिर्गामई में ट्टर बच्ची गिर गई तो शहर के चिंताहरण मंदिर के निकट छत से गिर कर बच्ची घायल हुई। कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव मिर्गामई मेंडू निवासी मनीष की तीन साल की बेटी राधिका दोपहर को घर की छत पर खेल रही थी। इसी दौरान बच्ची खेल-खेल में छत के ट्टर से गिर गई। परिजन बच्ची को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। ऐसा ही दूसरा हादसा शहर के चिंताहरण मंदिर के निकट हुआ। यहां पर भी पांच साल की संजू की बेटी योगिता खेलत...