गाज़ियाबाद, अक्टूबर 8 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के लाजपत नगर स्थित शहीद प्यारेलाल कॉलोनी में घर में घुसे चोर को लोगों ने दबोच लिया। वह भागने के चक्कर में छत से कूद गया और चोटिल होने पर पकड़ा गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके चोर को गिरफ्तार कर लिया है। शहीद प्यारेलाल कॉलोनी में रहने वाले अशोक कुमार ने बताया कि सात अक्टूबर तड़के घर में कुछ आवाज सुनकर उनकी आंख खुली थी। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अजय गिरि निवासी शहीद प्यारेलाल कॉलोनी बताया। एसीपी साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...