मुंगेर, मई 31 -- मुंगेर, निज संवाददाता। कोतवाली थानान्तर्गत किला परिसर स्थित बंदूक फैक्ट्री में सुरक्षा प्रहरी के रूप में कार्यरत होमगार्ड जवान की मौत हो गयी। शुक्रवार की सुबह 45 वर्षीय होमगार्ड जवान मो. जुबैर आलम बंदूक फैक्ट्री की छत से उतर रहा था, इस दरम्यान सीढ़ी से पैर फिसलने से उसे सिर में गहरी चोट लग गयी। बंदूक फैक्ट्री में कार्यरत सहकर्मियों द्वारा उसे तत्काल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत होमगार्ड जवान मुंगेर जिले के असरगंज प्रखंड अंतर्गत मकवा पंचायत के विशनपुर गांव का निवासी था। वह करीब एक वर्ष से बंदूक फैक्ट्री में सुरक्षा प्रहरी के रूप में कार्यरत था, और बंदूक फैक्ट्री में ही रहता था। मौत की सूचना पर असरगंज से सदर अस्पताल पहुंचे पिता अब्दुल जब्बार, पत्नी अफसाना बेगम सहित अन्य परिजनों के बीच कोहराम ...