कानपुर, मार्च 8 -- कानपुर देहात। होली का त्योहार नजदीक आते ही घरों में तैयारियां तेज हो गई हैं। महिलाएं व युवतियों ने चिप्स व पापड़ बनाने का काम शुरू कर दिया है। इसलिए आम तौर पर सूनी रहने वाली छत व छज्जे गुलजार हो गए हैं। इससे गांवों व कस्बों में होलियाना माहौल तैयार होने लगा है। रंगों के त्योहार होली में सिर्फ पांच दिन का समय बचा है। अब कस्बों से लेकर गांवों तक होली की तैयारी जोरों पर है। इन दिनों घर-घर चिप्स पापड़ बन रहे है।छतों पर कहीं ननद- भाभी, तो कहीं सास-बहू या देवरानी-जेठानी हंसी ठिठोली के बीच चिप्स, पापड़, लच्छे व कचरी तैयार कर रहीं हैं। सबसे सुंदर नजारा तो गांव में देखने को मिलता है,जहां महिलाएं होली गीतों का लुत्फ उठाते हुए चिप्स, पापड़ बनाने में जुटी दिख रही हैं। महिलाएं त्योहार में बाजार के मंहगे चिप्स,पापड़ खरीदने के बजाय इनको घर...