भभुआ, जुलाई 4 -- छत पर गमला व पॉलीथिन के उपर मिट्टी डाल उपजा रहे टमाटर, हरी मिर्च, धनिया, लहसुन बोले कृषि वैज्ञानिक, स्वर्ण लालिमा, संपदा, नवीन, समृद्धि, पूसा सदाबहार के पौधे से ज्यादा लाभ 40% मिट्टी, 30% रेत और 30% प्रतिशत खाद भरकर एक दिन धूप में रखने की दी सलाह (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। घर की छत व आंगन में गार्डनिंग करने का शौक धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। शहर के लोग टेरेस गार्डन यानी छत पर खेती करने में भी रुचि ले रहे है। छत की बगिया में लोग फल, सब्जी और फूलदार पौधे लगा रहे हैं। इसके लिए वह गमले और ग्रो बैग्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। छत पर बागवानी करने से रसोई की जरूरतें भी पूरी हो जाती हैं और छोटी सी बगिया फूलों से भी महकने लगती है। छत की बगिया में ज्यादातर लोग सब्जियों की बढ़ती खपत को देखते हुए टमाटर, हरी मिर्च, धनिया...