मिर्जापुर, अप्रैल 24 -- चुनार। कोतवाली क्षेत्र के गंगेश्वरनाथ मुहल्ले में एक युवक ने छत में लगे एंगल के सहारे गमछे से गले में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। गंगेश्वरनाथ निवासी 27 वर्षीय रोहित साहनी पुत्र कैलाश साहनी का शव घर के दूसरे तल पर छत में लगे एंगल में गमछे के सहारे झूल रहा था। गुरुवार को सुबह जब घर के लोग छत पर गए, तो वहां का विभत्स दृश्य देख अवाक रह गए। परिजनों की सूचना पर पहुंचे पुलिस चौकी प्रभारी कस्बा उदय नारायण कुशवाहा ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए मीरजापुर भेज दिया। मृतक तीन भाई बहन हैं। रोहित दो भाई दो बहन में दूसरे नंबर का था और मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता था। पिता कैलाश साहनी के अनुसार वह बुधवार की रात घर आया और छत पर सोने चला गया। कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि एक यु...