बिहारशरीफ, मार्च 12 -- छत में बने तहखाने से भारी मात्रा में शराब और बीयर बरामद होली से पहले उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई 400 लीटर शराब और 624 कैन बीयर जब्त फोटो : शराब बरामद : भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के बीएनपहाड़ी गांव की एक अर्धनिर्मित मकान की छत में बने तहखाने से शराब निकालते उत्पाद विभाग के कर्मी । बिहारशरीफ, एक संवाददाता। अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के बीएनपहाड़ी गांव में एक अर्धनिर्मित मकान की छत में बने तहखाने से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बीयर बरामद की गयी है। उत्पाद अधीक्षक उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि होली के मद्देनजर शराब तस्करों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। गुप्त सूचना पर की गयी कार्रवाई में 400 लीटर शराब अर 624 कैन बीयर जब्त की गई है। ...