हमीरपुर, जून 21 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। थानाक्षेत्र के पत्योरा गांव स्थित एक आंगनबाड़ी केंद्र बिल्कुल जर्जर स्थिति में है। जिसमें अंदर बैठने से भी डर बना रहता है। केंद्र संचालिका ने भवन को ठीक कराने की मांग की है। ब्लाक के पत्योरा गांव में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या दो मुच्छीताला मजरे में संचालित है। जिसका भवन जर्जर स्थित में है, लेकिन विभाग उसे ठीक भी कराने की जद्दोजहद नहीं कर रहा। केंद्र की छत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। जो बारिश में जगह-जगह से टपकती है। इसके साथ ही भवन की छत व परिसर में कुछ ग्रामीणों का कब्जा है। जहां छत पर लकड़ी आदि रखे हुए हैं। वहीं परिसर में पालतू मवेशियों को बांधते हैं जिसके चलते वहीं गंदगी का अंबार लगा हुआ है। केंद्र संचालिका शशिकला से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कई बार विभाग को अवगत कराया गया है इसे ठीक कराने ...