हमीरपुर, नवम्बर 11 -- 0 पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पुलिस हिरासत में बिवांर, संवाददाता। मकान की छत में चूड़ी, ईंटा-पत्थर पड़े होने पर पड़ोसी युवक ने महिला से अभद्रता करते हुए मारपीट की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। छानी खुर्द गांव की अर्चना पत्नी हरिराम कुशवाहा ने थाना में तहरीर देकर बताया कि सुबह 7:00 के करीब अपने घर के दरवाजा में बैठी थी। पड़ोस का युवक पुष्पेंद्र पुत्र रामपाल आकर मकान की छत में चूड़ी, ईंटा-पत्थर फेंकें जाने की बात कहने लगा। महिला के उसकी छत में चूड़ी, ईंटा-पत्थर फेंकने से इनकार कर दिया। जिसके बाद युवक ने महिला से अभद्रता करते हुए मारपीट की। उलहना देने पर इकलौते पुत्र को जान से मारने की धमकी दी। जिस पर महिला ने थाने पहुंचकर पड़ोसी युवक के खिलाफ तहरीर दी। एसआई विकास यादव ने बताया कि...