बुलंदशहर, सितम्बर 13 -- अगौता थाना क्षेत्र के गांव गढ़िया में बीती रात मकान की छत पर सो रहे हलवाई ठेकेदार की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। सुबह अगौता पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक के छोटे भाई ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। गांव गढ़िया निवासी नानक लोधी (32 वर्ष) शुक्रवार की रात मकान की छत पर चारपाई पर सो रहा था। जबकि उसकी पत्नी रानी बच्चों के साथ नीचे कमरे में सो रही थी। रात अज्ञात बदमाशों ने उसे चारपाई पर दबोच लिया और उसका धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। सुबह करीब छह बजे मां नन्नी देवी ने नाली में खून देखा तो वह दंग रह गई। मकान की छत पर जाकर देखा तो वहां खून से लथप...