गंगापार, जून 28 -- निजी अस्पताल में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी छत पर सोते समय लघुशंका के लिए उठा। नींद में गिरकर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है। मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम देवगलपुर निवासी 30 वर्षीय उमेश कुमार सरोज पुत्र शंकर लाल एक निजी अस्पताल में काम करता था। शुक्रवार की शाम वह ड्यूटी से लौटने के बाद भोजन करके घर की छत पर सोने चले गया। परिजनों के अनुसार देर रात लघुशंका के लिए उठा उमेश कुमार नींद की हालत में गलती से सीढ़ी की बजाय छत के किनारे की ओर कदम बढ़ा दिया और नीचे गिर पड़ा। तेज आवाज़ सुनकर परिजन छत से नीचे दौड़े, लेकिन तब तक उमेश की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। उमेश अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी पत्नी रूबी, एक पुत्र और एक पुत्री हैं। पिता शंकर लाल प्रतापगढ़ में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत हैं। शनिवार को...