बहराइच, अक्टूबर 3 -- बहराइच। श्रावस्ती जिले के सिरसिया थाने के हटवा गांव निवासी विजय कुमार (40) पुत्र चेतराम पीओपी लगाकर आजीविका चला रहा था। वह देहात कोतवाली के बंजारी मोड़ पर किराए के मकान में रह रहा था। बुधवार रात वह छत पर सोया हुआ था। नींद में ही वह छत से गिर गया। उसकी सिर के बल गिरने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर मृतक के परिजनों को सूचना दी। परिजन शहर पहुंचे।पुलिस की ओर से की गई पूछताछ में पता चला कि उसे शराब की लत थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...