बिहारशरीफ, मई 14 -- छत पर सो रहे बुजुर्ग की गोली मार पड़ोसी ने की हत्या सुप्तावस्था में छाती और पीठ में मार दी दो गोलियां गली-नाली के विवाद में हिलसा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव की घटना बांस की सीढ़ी लगा छत पर चढ़ा बदमाश, दिया घटना को अंजाम फोटो 14हिलसा01-धर्मपुर गांव में बुजुर्ग की हत्या के बाद रोते विलखते परिजन। हिलसा (नालंदा), निज प्रतिनिधि। नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में बुधवार की रात घर की छत पर सो रहे 65 वर्षीय बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान स्व चन्देश्वर गोप के पुत्र सुरेश प्रसाद यादव के रूप में हुई है। गोली मारने का आरोप पड़ोसी पर लगाया गया है। मृतक के पुत्र संतोष कुमार ने बताया कि खाना खाने के बाद पूरा परिवार घर के निचले तल्ले तो पिता हर रोज की तरह छत पर सोने चले गये थे। रात करीब डेढ़ बजे ...