चतरा, जुलाई 1 -- प्रतापपुर, प्रतिनिधि। प्रतापपुर थाना क्षेत्र के जोतडीह गांव में सोमवार की रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़ित सूचित ठाकुर के घर से चोर करीब डेढ़ लाख रुपए के जेवरात और पचास हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। घटना उस समय हुई जब घर के सभी सदस्य छत पर सोए हुए थे। सूचित के अनुसार रात करीब दो बजे बारिश शुरू होने पर सभी नीचे घर में आए तो देखा कि मुख्य दरवाजा खुला हुआ है और सारे कमरे में रखे सामान अस्त-व्यस्त हैं। एक कमरे में रखा बक्सा भी गायब था। जिसमें सोने-चांदी के गहने और नगद रुपए रखे गए थे। मंगलवार को सूचित ठाकुर ने प्रतापपुर थाने में चोरी को लेकर लिखित आवेदन दिया है। मामले की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने अज्ञात चोरों की तलाश में अभियान शुरू कर दिया है। ग्रामीणों में...