शाहजहांपुर, सितम्बर 23 -- कलान, संवाददाता। हरेली नेकपुर गांव में सोमवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। छत पर सो रहे किसान हरिपाल पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया, जिससे वह छत से नीचे गिर गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हरेली नेकपुर निवासी हरिपाल सोमवार शाम को खाना खाने के बाद अपनी छत पर सोने चले गए थे। रात करीब ग्यारह बजे अचानक बंदरों का झुंड उनके ऊपर टूट पड़ा। हरिपाल ने खुद को बचाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे और सड़क पर गिर गए। पड़ोसियों और परिजनों ने बताया कि घटना के समय वहां काफी कोहराम मचा। मृतक हरिपाल के परिवार में पत्नी सुनीता देवी और छह संतानें हैं। पांच बेटियां और एक बेटा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ...