प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 5 -- कुंडा, संवाददाता। छत पर सो रही युवती से एक युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर मचाने पर वह धमकी देते हुए भाग निकला। पीड़िता ने मामले में पुलिस को नामजद तहरीर दी है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह रविवार रात घर की छत पर अकेली सो रही थी। तभी घर के बगल लगे नीम के पेड़ के सहारे पड़ोसी युवक उसकी छत पर आ गया। आरोपी ने उससे दुष्कर्म का प्रयास किया। शोर मचाने पर परिजन दौड़े तो वह गालियां देते हुए निकला। प्रभारी कोतवाल संजय सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...