औरंगाबाद, अगस्त 1 -- ओबरा थाना क्षेत्र के कंचनपुर पंचायत अंतर्गत तेंदुआ हरकेश गांव में गुरुवार की देर रात 18 वर्षीय किशोरी छोटी कुमारी की विषैले सांप के डंसने से मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार, वह रात को घर की छत पर सो रही थी। बारिश शुरू होने पर वह बिछावन लेकर घर के अंदर खाट पर सोने चली गई। सोते समय उसे हाथ में कुछ काटने जैसा महसूस हुआ। उसने तुरंत परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद परिजनों ने बिस्तर की जांच की तो उसमें गेहुंअन प्रजाति का एक विषैला सांप मिला। सरपंच मंटेश कुमार भारती ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमॉर्टम नहीं कराया और शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक के परिवार में मां उषा देवी, चार भाई और तीन बहनें हैं। इस घटना से पूरे गांव और परिवार मे...