नोएडा, जून 24 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-9 स्थित जेजे कॉलोनी में रहने वाले व्यक्ति के ऊपर उसके पड़ोसी ने सोमवार रात चाकू से हमला कर दिया। परिजनों ने घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक जेजे कॉलोनी में रहने वाले 41 वर्षीय मोहम्मद इम्तियाज सोमवार रात छत पर सो रहे थे। इसी दौरान उनका पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। पड़ोसी ने उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। इससे उनकी पीठ और छाती में चाकू के गंभीर घाव हो गए। आरोपी गंभीर रूप से घायल करने के बाद जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। चीख-पुकार मचते ही छत पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस के मुताबिक ऑपरेशन के बाद मरीज की हालत स्थिर है। वह आईसीयू में भर्...