मुरादाबाद, जून 23 -- कटघर थाना क्षेत्र में चोरों ने किसान के घर से डेढ़ लाख की नकदी और जेवर पार कर दिया। वारदात के समय किसान का परिवार घर की छत पर सो रहा था। आहट होने पर जाकर नीचे आया तब चोरी का पता चला। सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना कटघर के गांव बरवाला मजरा काशीपुर तिराहा निवासी आबिद मजदूरी करता है। बीती रात आबिद अपनी पत्नी सलमा और परिवार के साथ छत पर सो रहा था। आबिद के अनुसार रात करीब तीन बजे उसकी पत्नी को घर के अंदर से कुंडी खुलने की आवाज सुनाई दी। उसने आबिद को जगाकर कहा कि घर के अंदर कुछ आहट आ रही है जाकर देखो। उसने नीचे उतर कर देखा तो घर के अंदर कमरों के दरवाजे खुले थे। कमरे में रखी आलमारी का भी दरवाजा खुला था और सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी में रखी डेढ़ लाख रुपये ...