देवरिया, जून 24 -- बरियारपुर, हिन्दुस्तान संवाद। छत पर सो रहे व्यक्ति की रविवार की रात को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रविवार की सुबह जगाने पहुंचे परिजन उसे मृत अवस्था में देखकर दंग रह गए। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बरियारपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी बुजुर्ग निवासी विजय यादव (45) पुत्र रामवृक्ष यादव रविवार की रात को भोजन करने के बाद छत पर सोने चला गया। छत पर ही देर रात को उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रविवार की सुबह जब वह काफी देर तक नही जगा, तो उसकी पत्नी उसे जगाने गई, जहां वह मृत अवस्था में पड़ा था। जिसके बाद उसकी पत्नी ने इसकी जानकारी अपने मायके वालों को दी, सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके...